
भारत की सड़कों से लेकर गली-मोहल्ले में कई जानवर आपको घूमते दिख जाएंगे. सड़कों पर गाय-भैंस से लेकर कुत्ते, सूअर, बंदर अदि भी खुले में घूमते रहते हैं. इनकी वजह से कई तरह की दुर्घटनाएं भी हो जाती है. कई रोड एक्सीडेंट्स इन जानवरों की वजह से होते हैं. कई बार कुत्ते लोगों पर अटैक (Animal Attack) कर देते हैं. बीते कुछ समय से भारत के कई इलाकों में बंदरों के आतंक की भी कई खबरें सामने आई हैं. ये बंदर सड़क पर आने-जाने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं. अब ऐसा ही एक मामला नई दिल्ली से सामने आया है. यहां रहने वाले एक शख्स की मौत बंदर द्वारा किये गए अटैक (Monkey Killed Man) में हो गई.
द इंडियन एक्सप्रेस (The Indian Express) में छपी खबर के मुताबिक़, नई दिल्ली में रहने वाले मोहम्मद कुर्बान की मौत बंदर द्वारा हुए हमले में हो गई. कुर्बान के ऊपर घर की छत से बंदर ने ईंट फेंकी थी. ईंट सीधे कुर्बान के सिर पर लगी और वो वहीं के वहीं गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि जिस घर की छत से अटैक किया गया वो ओमप्रकाश मिश्रा नाम के शख्स का है. उसने घर की छत पर लगी टंकियों को बंदर से बचाने के लिए उसे ईंट से दबा कर रखता था. बंदर ने टंकी से यही ईंट उठाई और शख्स पर फेंक दिया.
बंदर ने इसके अलावा एक और ईंट फेंकी थी जो बगल की छत पर जा गिरा. गनीमत रही कि उस छत पर कोई मौजूद नहीं था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बंदर ने मोहम्मद कुर्बान को निशाना नहीं बनाया था. वो सिर्फ टंकी से ईंट नीचे फेंक रहे थे. नीचे से गुजरते हुए ईंट सीधे शख्स के सिर पर लगी और उसकी मौत हो गई. घटना सेंट्रल दिली की है. जिस इलाके में ये घटना घटी, वहां बहुत बड़ा मार्केट है. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि इलाके में बंदर के अटैक की घटनाएं काफी बढ़ गई है. ये बंदर आक्रामक हो जाते हैं और अटैक कर देते हैं.