
पीसांगन थाना क्षेत्र (Pisangan police station area) के गोविंदगढ़ निवासी 22 वर्षीय युवक पर छत्तीसगढ़ निवासी 27 वर्षीय दो बच्चों की मां को ब्लैकमेल कर प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ देह शोषण का मामला सामने आया है.
आरोपी द्वारा किशनगढ़ (Kishangarh) में पीड़िता को एक महीने तक अलग-अलग जगह रखकर उसके साथ एक माह तक जबरन देह शोषण करने के साथ ही मारपीट कर यातनाएं दी गई. युवक का जी भरने पर आरोपी युवक के द्वारा युवती को साली बनाकर अपने पड़ोस के गांव जसवंतपुरा (Jaswantpura) में नाते बैठाने का मामला सामने आया है लेकिन यहां पर नाते के पति के द्वारा दिखाई गई मानवीयता के चलते पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ.
–
पिता के मारपीट से परेशान बच्ची ने उठाया ये खौफनाक कदम, NGO ने नाबालिग की बचाई जान
मंगलवार को मामला सामने आने पर पुलिस ने युवती का मेडिकल मुआयना करवाते हुए जीरो नंबरी रिपोर्ट दर्ज कर किशनगढ़ के गांधीनगर थाने भिजवाई. पीसांगन पुलिस (Pisangan Police) के द्वारा दर्ज जीरो नंबर रिपोर्ट पर किशनगढ़ की गांधीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
–
गुरू-शिष्या का रिश्ता तार-तार, छुट्टी मांगने गई छात्रा के साथ शिक्षक ने की अश्लील हरकत
थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत (Ramchandra Kumawat) ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा निवासी 27 वर्षीय युवती ने अपने भाई और जसवंतपुरा निवासी नाते के पति लक्ष्मण कुमावत के साथ थाने पर पेश होकर बताया कि लगभग 3 महीने पूर्व उसके मोबाइल पर गोविंदगढ़ निवासी गोपाल कुमावत के नंबर से कॉल आया, जिसमें गोपाल कुमावत ने उससे दोस्ती करने की बात कही और फोन काट दिया. इसके बाद गोपाल कुमावत उसे अलग-अलग नंबरों से फोन करने लगा और वीडियो कॉल करने लगा एवं वीडियो कॉल से उसकी फोटो लेकर उसके भाई-भाभी को बताने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.
युवती के साथ करता रहा दुष्कर्म
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि 1 दिन 7 हजार रुपये गोपाल कुमावत ने उससे उसके खाते में भी डरा धमकाकर दबाव बनाकर डलवा लिए. जब गोपाल कुमावत की वह बात मानने लगी तो गोपाल कुमावत गत 2 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ स्थित उसके गांव आया. जहां से उसे लेकर वह ट्रेन से किशनगढ़ लेकर आ गया. यहां पर किशनगढ़ निवासी मोहन रैदास के घर पर किराए पर रखा, जहां किसी से बात नहीं करने देता व मेरे साथ जबरदस्ती करता. उसके 10-15 दिन बाद दूसरी जगह सलीम मुसलमान के घर पर बजरंग कॉलोनी में रखा. वहां पर भी किसी से बात नहीं करने दी और बेलन-चाकू और लात घूंसों से मारपीट की और चाकू से हमला कर मारने की धमकी देता था. यहां भी उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करता था. इसके 10-15 दिन बाद सलीम का मकान खाली कर के किशनगढ़ में ही मंगल मूर्ति के सामने किराए पर रखा. वहां पर यह सब कुछ उसके साथ चलता रहा.
आरोपी ने इलाज भी करवाया
थानाधिकारी कुमावत ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि किशनगढ़ में उसके साथ मारपीट करने से उसकी हालत बहुत बुरी तरह खराब हो गई, जिसका गोपाल ने इलाज करवाया. साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि गोपाल कुमावत ने गांव से लाए हुए 22 हजार रुपये पायजेब नाक की नथ और मोबाइल आदि भी छीन लिया. इसके बाद गोपाल कुमावत ने उसे जबरदस्ती डरा धमका कर अपनी साली बता कर शादी की बात कही और बोला कि किसी से कुछ नहीं बोलना और मंदिर ले जाकर उसकी शादी जसवंतपुरा निवासी लक्ष्मण कुमावत के साथ कर दी. इस पर वह डर के मारे गोपाल कुमावत से कुछ नहीं बोली. गत 4 नवंबर को गोपाल के साथ जसवंतपुरा लक्ष्मण कुमावत के घर आ गई. जसवंतपुरा आने के बाद अपने साथ हुई घटना की पूरी बात उसने लक्ष्मण कुमावत और उसके परिवार वालों को बताई. तो उन्होंने मेरे भाई से बात करवाते हुए मुझे बेटी बनाकर जसवंतपुरा में रखा. मंगलवार को जसवंतपुरा निवासी लक्ष्मण कुमावत और उसके परिजनों की सूचना पर पीड़िता का भाई अपने दोस्त के साथ पहले जसवंतपुरा और उसके बाद लक्ष्मण कुमावत के साथ पीड़िता को लेकर यहां स्थित थाने पहुंचा.
पीड़िता के दो बच्चे भी हैं
थानाधिकारी कुमावत ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर उसको ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म, मारपीट करने और यातनाएं देने के आरोप में गोविंदगढ़ निवासी गोपाल कुमावत के विरुद्ध जीरो नंबर की रिपोर्ट दर्ज कर कॉन्स्टेबल प्रकाश जाखड़ के साथ युवती और उसके भाई को किशनगढ़ के गांधीनगर थाने भेजा. यहां पर गांधीनगर पुलिस ने जीरो नंबर रिपोर्ट के आधार पर गांधीनगर थानाधिकारी शंभु सिंह शेखावत ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता शादीशुदा है और वह 10 वर्षीय पुत्र और 5 वर्षीय पुत्री की मां है.