
इंटरनेट पर जुर्म से जुड़ी कई खबरें (Crime News) वायरल होती रहती हैं जिसने पढ़कर सिहरन पैदा हो जाती है. हाल ही में एक ऐसी ही डरावनी खबर वायरल हो रही है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. एक शख्स ने दोस्ती के नाम पर अपने दोस्त के साथ ऐसा किया जो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. अंधविश्वास के चलते उसने दोस्ती की इतनी बुरी तरह हत्या (Man brutally kills friend) कर दी कि जिसके बारे में कोई भी सुनेगा तो दंग रह जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है.
1 अक्टूबर को ब्राजील (Brazil) के समामबिया में 33 साल के बिनमान एनटोनियो (Binman Antonio Carlos Pires de Lima) की निर्मम हत्या (Brutal Murder) कर दी गई. ये हत्या उसी के दोस्त ने की है जिसका नाम अभी पुलिस ने नहीं बताया है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक बिनमान जब 1 अक्टूबर को सो रहा था तब उसका दोस्त अचानक आया और उसके ऊपर चढ़ गया. कथित तौर पर शख्स ने दोस्त की पहले कैंची से हत्या (Murder with Scissors) की और उसी से उसके शरीर के टुकड़े किए. फिर उसने शरीर जला दिया और उसका कुछ खून पी (Man drink friend’s blood) गया.
कार पार्किंग में शख्स ने जलायी दोस्त की लाश
मृतक के परिवार ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी एनटोनियो का दोस्त है जो उसी के साथ उसके घर में रहता था. शख्स पर पुलिस ने निर्मम हत्या और शव को छुपाने का आरोप लगाया है मगर शख्स ने इन आरोपों को गलत बताया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स कूड़ा बीनने का काम करता था. पुलिस ने कहा कि उसने एनटोनियो की घर में हत्या की, फिर उसके शरीर के टुकड़े किए और उसके बाद पास की एक खाली कार पार्किंग की जगह पर ले गया जहां उसने टुकड़ों को आग लगा दी. एक नागरिक ने पुलिस को आग जलने की सूचना दी थी जहां से उन्हें इंसानी शरीर के जले हुए टुकड़े बरामद हुए हैं.
शैतानी अनुष्ठान के कारण की गयी हत्या
पुलिस ने दावा किया है शख्स ने एनटोनिया का खून किसी शैतानी अनुष्ठान (satanic ritual) को पूरा करने के लिए की थी. जब पुलिस एनटोनियो और उस शख्स के घर पहुंची तो उन्हें काफी खून और हड्डियां नजर आयीं. दीवार पर खून से ही शैतानी निशान बनाए गए थे. पुलिस के मुताबिक दीवार पर 666 और शैतानों की आकृति खून से बनायी गयी थी. दोस्त की बॉडी जलाने के बाद शख्स पास के ही एक चर्च में खाना मांगने चला गया था. वहां से वो दोबारा लाश के पास आया क्योंकि उसे वहां से शरीर से जुड़ी कुछ चीजें चाहिए थीं. पुलिस ने बताया कि उसने नाम पहले भी जुर्म के कुछ मामले दर्ज हैं.