
दुनिया के हर इंसान के लिए उसका घर काफी इम्पोर्टेन्ट होता है. अपने सपनों के घर को बनाने में इंसान पूरी सेविंग लगा देता है. लेकिन क्या हो अगर एक ही झटके में आपका घर चोरी हो जाए?
जिस घर को बनाने में आपने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगा दी, वो अचानक ही आपका ना रहे तो? जाहिर है, इससे बड़ा धक्का आपको और कुछ नहीं पहुंचा सकता. ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड के ल्यूटेन (Luten) से सामने आया. यहां रहने वाले एक शख्स को जब पता चला कि उसका घर अब उसका नहीं है, तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिंसक गई.
मामला इंग्लैंड के ल्यूटेन से सामने आया. यहां रहने वाले माइक हॉल (Mike Hall) पेशे से चर्च में पादरी हैं. किसी काम के सिलसिले से वो कुछ दिनों के लिए नॉर्थ वेल्स गए थे. वहां उन्हें कुछ समय के लिए रहना पड़ गया. इसके बाद जब वो अपने घर लौटे तो उन्हें दरवाजे से ही कुछ गड़बड़ लगने लगी. सबसे पहले जब उन्होंने अपनी चाभी से घर का दरवाजा खोलना चाहा तो ऐसा हो नहीं पाया. जब उन्होंने घंटी बजाई तो किसी और शख्स ने दरवाजा खोला. फिर जो माइक को पता चला उसने उसके होश उड़ा दिए.
छुट्टी से लौटे शख्स ने अपने घर के चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक़, माइक का घर अब उसका नहीं था. उसके घर की सभी चीजें बदल दी गई थी. घर में एक एक सामान नया था. उसे बताया गया कि अब ये घर उसका नहीं है. घर को किसी और ने एक करोड़ 33 लाख में खरीद लिया था और अब वो घर का मालिक था. ये सुनने के बाद माइक को गहरा धक्का लगा. उसने पुलिस को बुलाया. लेकिन जब कागजात देखे गए तो पुलिस ने भी माइक को घर से निकल जाने को कह दिया. दरअसल, सच में घर को कानूनी तौर पर बेच दिया गया था और अब माइक घर का मालिक नहीं था.
इस अजीबोगरीब चोरी के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
दरअसल, इस घर को लीगल तरीके से एक फ्रॉड ने बेच दिया था. इसके लिए बाकायदा अग्रीमनेट हो चुका था. घर नए मालिक के नाम से था. माइक फ्रॉड का शिकार हुआ था. उसके नाम से किसी ने ये घर बेच दिया और पूरा कैश भी नए अकाउंट के जरिये निकाल चुका था. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि घर भले ही फ्रॉड ने बेचा लेकिन इसे लीगल तरीके से बेचा गया है. ऐसे में अब माइक इस घर का मालिक नहीं रहा. अब ये केस जांच के दायरे में है. माइक पाने अधिकार के लिए लड़ रहा है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.