
कोरोना (Corona) का आतंक दुनिया के कई देशों में जारी है. वैक्सीन (Covid Vaccine) आने के बाद कोरोना (Coronavirus) संक्रमण में कमी जरूर आयी है मगर अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है. ऐसे में कई देश अलग-अलग तरह की सावधानियां (Corona Precautions) बरत रहे हैं. इस बीच फ्रांस (France) से एक चौंकाने वाली खबर आई है. यहां कोरोना नियमों (Corona Protocol) का इतनी सख्ती से पालन हो रहा है कि नियम का ठीक से पालन ना करने पर एक शख्स को चलती ट्रेन में पुलिस ने गिरफ्तार (Man arrested in train) कर लिया.
ये घटना फ्रांस से ब्रिटेन (Britain) जा रही एक ट्रेन पर हुआ. पैरिस (Paris) से चली ट्रेन को लंदन (London) जाना था. ट्रेन पर एक लिवरपूल का शख्स भी सवार था. यूरोस्टार ट्रेन (Eurostar Train) पर मौजूद महिला मैनेजर ने शख्स को देखा जो अलग तरह का मास्क पहने हुए था. शख्स ने एक काले रंग का मास्क लगाया था मगर जैसे ही मैनेजर ने उससे मास्क पर विवाद शुरू किया वैसे ही उसके एक साथी पैसेंजर ने उसे दूसरा मास्क पहनने के लिए दे दिया और उसने बिना किसी जोर-जबरदस्ती के वो मास्क पहन लिया. मगर मैनेजर उस व्यापारी को ट्रेन से उतरवाने पर तुली हुई थी. उसने तुरंत अपने स्टाफ को फोन कर इस घटना की जानकारी दी. उसने शख्स पर कोरोना नियमों का पालन ना करने और गलत तरह का मास्क पहनने का आरोप लगाया.
घटना के कुछ ही वक्त बाद लिली शहर में ट्रेन अचानक रुकी और ट्रेन पर 3 पुलिसकर्मी बंदूकें लेकर चढ़ गए. उन्होंने शख्स को तुरंत गिरफ्तार किया और उसे वहां से लेते गए. शख्स के साथ-साथ ट्रेन पर मौजूद अन्य लोग भी इस घटना से हैरान हो गए. पुलिस द्वारा ले जाते वक्त वो आदमी कहता रहा कि उसने मास्क लगाया हुआ था और उसे बताए जाने के बाद उसने नीला मास्क भी पहन लिया था मगर पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी. उसने कहा कि मैं अपने काम से फ्रांस आया था और अब लंदन लौट रहा हूं. मैंने किसी भी तरह से कोरोना के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है. ट्रेन के दूसरे यात्रियों को भी उस आदमी पर दया आने लगी. एक ने कहा कि 15 मिनट ट्रेन को रोककर पुलिस ने हमारा वक्त बरबाद कर दिया. इस छोटी सी चीज के लिए किसी को गिरफ्तार करना ठीक नहीं है. आपको बता दें कि यूरोस्टार ट्रेन में यात्रियों को खाने-पीने के अलावा हर वक्त मास्क लगाए रहना जरूरी है. इसके साथ ही ट्रेन में खास तरह के मास्क पहनने का नियम है. हर यात्री को वही मास्क पहनना अनिवार्य है.