
दुनिया के हर शख्स के लिए पिछले 2 साल किसी बुरे सपने की तरह बीते हैं. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) ने जो तबाही मचायी उससे बाहर निकल पाना अभी भी काफी मुश्किल हो रहा है.
लाखों लोगों की मौत हुई और उससे भी ज्यादा लोगों ने अपने परिवार के प्रिय सदस्य की मौत का मातम मनाया. उनके लिए वो भरपाई कर पाना नामुमकिन है. ऐसे में लोगों से ये उम्मीद की जाती है कि कोरोना संक्रमितों के लिए संवेदनशीलता (Sensitivity towards Corona Positive People) रखें. पर शायद कई लोगों को संवेदना का अर्थ समझ नहीं आता. हाल ही में एक मॉडल ने हैलोवीन के लिए फोटोशूट (Model Halloween Photoshoot) करवाया जो काफी वायरल हो रहा है और उससे विवाद (Controversial Halloween Photoshoot) भी खड़ा हो गया है. इन फोटोज में महिला ने कोरोना संक्रमितों के प्रति असंवेदनशीलता दिखायी है.
दीया कैवलहीरो (Déia Cavalheiro) एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर और मॉडल हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं. अपनी बोल्ड फोटोज के लिए वो अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं. मगर इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी है. दीया ने हैलोवीन के मौके पर अपने रीसेंट फोटोशूट की कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में उन्होंने काफी बोल्ड ड्रेस पहनी है. मगर उससे ज्यादा विवादित ये है कि उन्होंने हैलोवीन के लिए इस फोटोशूट में कोरोना मरीज के लुक (Model Dressed as ill corona patient) को अपनाया है. हाथ में उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर (Model Photo with Oxygen Cylinder) पकड़ा है और मुंह पर मास्क भी लगाया है. साथ ही आंखों के नीचे और चेहरे पर डार्क मेकअप किया है जिससे ऐसा लग रहा है कि वो गंभीर रूप से बीमार हैं. इन फोटोज के वायरल होने के बाद से ही लोग दीया को खूब लताड़ रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि वो कोरोना से मरने वाले लोगों का मजाक बना रही हैं. जबकि बहुत से लोग उनकी फोटोज को कोरोना मरीजों और उनके परिवार के प्रति असंवेदनशील बता रहे हैं.
मॉडल ने कहा- ‘जागरूकता फैलाने के लिए चुना ऐसा रूप’
दीया ने इस बारे में जवाब देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था कि वो ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं ना की लोगों को अपमान करना. दीया ने कहा कि कोरोना से दुनिया में भारी तबाही हुई है. अपने इस फोटोशूट के जरिए वो लोगों को बताना चाहती हैं कि कोरोना कितना गंभीर और कितना दुखदायी हो सकता है. इसलिए वैक्सीन लगाना और कोरोना नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना ही दीया का एक मात्र लक्ष्य था. हैलोवीन से दो दिन पहले दीया ने ये फोटोज शेयर की हैं.
क्या होता है हैलोवीन?
हैलोवीन पश्चिमी देशों में धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है. आमतौर पर लोग त्योहारों पर खूबसूरत कपड़े पहनकर सजते हैं मगर इस त्योहार में लोग भूतों, आत्माओं की तरह तैयार होते हैं और डरावने मेकअप करते हैं. कपड़े भी इसी थीम के पहने जाते हैं. यूरोप में सैल्टिक जाति के लोग मानते थे कि इस समय मृत लोगों की आत्माएं आकर संसारिक प्राणियों से साक्षात्कार करती हैं. वे सोचते थे कि उनके पुरखों की आत्मा धरती पर आएगी ,जिससे उनका फसल काटना आसान हो जाएगा. इसीलिए वे चुड़ेलें बनते और जानवरों के मौखटे, उनकी चमड़ी, उनके सिर पहनकर अलाव के आसपास नाचते -गाते थे. वे मानते थे कि कोई विशिष्ट सर्वोच्च प्राकृतिक शक्ति है. 1 नवंबर को मनाए जाने वाले ‘All Saints-Day’ से एक दिन पहले यानी उसकी ईव पर Hallows Eve मनाया जाता था जिसको धीरे- धीरे Halloween कहा जाने लगा.