
देश में अगर किसी स्ट्रीट फूड (Street Food) को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, तो वो हैं खट्टे-मीठे-तीखे (Most Loved Street Food) गोलगप्पे. किसी भी खाने के साथ एक्सपेरिमेंट हो जाए, लेकिन गोलगप्पे तो अपने ओरिजनकल फॉर्म में ही अच्छे लगते हैं.
किसी को ये ठंडे पानी के साथ पसंद होते हैं तो किसी को सामान्य पानी के साथ. हालांकि अब तक किसी ने गोलगप्पे को आग के साथ जलता (Weird Food Combination) हुआ नहीं खाया होगा.इस वक्त सोशल मीडिया (Viral Video On Social Media) पर आग वाले गोलगप्पे खूब वायरल हो रहे हैं. जलता हुआ गोलगप्पा, फायर गोलगप्पा (Fire Golgappa) कहा जा रहा है और इसे खाते हुए एक लड़की का वीडियो (Fire Golgappa Video) इंटरनेट पर छाया हुआ है. कोई कह रहा है कि गोलगप्पे से मुंह जल जाएगा तो कोई कह रहा है कि इससे गोलगप्पे में रखी सेव जलकर काली हो जाएगी.
जलता हुआ गोलगप्पा सीधा मुंह में
‘फायर गोलगप्पा’ के वायरल हो रहे वीडियो को अहमदाबाद का बताया जा रहा है. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक दुकानदार युवती को आग वाला गोलगप्पा खिला रहा है. पहले दुकानदार लाइटर से गोलगप्पा के मसाले में आग लगता है और फिर सीधा लड़की के मुंह में गोलगप्पा डाल देता है. इससे निकलता हुआ धुआं भी देखा जा सकता है और देखकर दंग रह जाएंगे.