
Barmer: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer News) में एक मां उसके पति और बेटे के द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम का वहां मौजूद व्यक्ति ने वीडियो (Viral Video) बना लिया.
जानकारी के अनुसार, बाइक पर बैठी महिला की अपनी पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस के चलते बेटा वहां आया और उसने मां को जमीन पर पटक दिया और उसे थप्पड़ मारने लग गया.
इस घटना के बाद महिला मामला दर्ज कराने थाने पहुंची लेकिन पुलिस (Barmer Police) ने इस पर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की. वहीं, जब इस घटना का वीडियो पुलिसक्रमियों के पास पहुंचा तब यह मामला दर्ज किया गया. साथ ही अब पुलिस बाप-बेटे की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला जालोर (Jalore) के गांव भाडी की रहने वाली है और फिलहाल वह अपने पति मोहनलाल और दो बेटे के साथ पिछले चार-पांच साल से धोरीमन्ना में रह रही है. पीड़िता ने इस मामले में बताया कि बुधवार को किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद पति उसके साथ बत्तमीजी करने लगा. इसी बीच दोनों में बहस हो गई.
इसको सुनकर उसका बेटा आया और उसे बाइक से गर्दन पकड़ गिरा दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा. इसी के साथ बेटे को देख बाप भी मारपीट करने लगा. दोनों ने महिला को लात-घूंसों से पीटा. इसी क्रम में महिला ने बचाव के लिए पत्थर फेंके.