
मुझे पकड़ लिया तो मिलेगा एक लाख का इनाम, यह वाक्या कोई प्रतियोगिता का नहीं है बल्कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के दौरान दीवार पर लिखी गई एक चुनौती है।
सोमवार की रात प्रखंड परिसर में स्थित सोनडीहा दक्षिणी पंचायत सरकार भवन को चोरों ने निशाना बनाया । इस दौरान अज्ञात चोरों ने जहां कार्यालय के कागजातों को अस्त-व्यस्त कर दिया, वहीं कार्यालय में कई तकनीकी मशीन को तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया।
इतना ही नहीं इस दौरान अज्ञात चोरों ने दीवार पर खुली चुनौती देकर लिख डाला कि अगर पकड़ लिया तो इनाम के तौर पर एक लाख मिलेंगे। चोरों की इस हरकत से सभी लोग काफी हैरान हैं । हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा किसी भी सामान को अपने साथ नहीं ले गए। जानकारी हो कि एक दिन पूर्व उक्त पंचायत सरकार भवन के उपर बने सर्वे कार्यालय को भी चोरों ने निशाना बनाकर कार्यालय का ताला तोड़कर कागजात एवं सामानों को अस्त-व्यस्त कर दिया था। वहां भी अज्ञात चोरों ने सामानों को छतिग्रस्त के अलावा किसी भी सामान को अपने साथ नहीं ले गए थे।
वहीं, तीन दिन पूर्व भी मनरेगा कार्यालय में भी अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कार्यालय में रखें सीपीयू व कागजात को तहस-नहस कर दिया था। अज्ञात चोरों ने यहां से कुछ साफ्टवेयर की चोरी की थी। इसके अलावा यहां किसी तरह का कोई नुकसान नहीं किया था।
षडयंत्र के तहत दिया घटना को अंजाम
इधर, स्थानीय लोगों का मानना है कि कहीं ना कहीं यह सब एक षड्यंत्र के तहत घटना को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि पिछले कई माह से चोरों का आतंक यहां सिर चढ़कर बोल रहा है। घटना की सूचना बाराहाट पुलिस को दी गई । जिसको लेकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर बताया की स्थल निरीक्षण के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर षड्यंत्र के तहत इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है । जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।