
Thief stole jewellery
शातिर चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की है। एक मामले में आरोपित ने नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम बानबरद में एक डाक्टर के घर पर चोरी की।
उसने सोने चांदी के जेवर और नकदी के अलावा एटीएम कार्ड भी चुराया।
इसके बाद उसने एटीएम से रुपये निकाले। रुपये निकाले जाने का मैसेज आने के बाद शिकायतकर्ता को चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद उसने नंदिनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नंदिनी पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपित का सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम बानबरद निवासी शिकायतकर्ता डा. हेमंत कुमार देशमुख बीते 29 दिसंबर को अपने परिवार के साथ अपनी बेटी के घर हैदराबाद गया हुआ था। 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे शिकायतकर्ता के बेटे अनूप देशमुख के मोबाइल पर एटीएम से रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। जबकि शिकायतकर्ता का बेटा अपने एटीएम को घर पर ही रखकर गया था।
इस पर डाक्टर को संदेह हुआ तो उसने अपने पड़ोसी को घर पर जाकर देखने के लिए बोला।
पड़ोसी ने कुछ देर बाद उसे जानकारी दी कि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर का सामान बिखरा हुआ है।
इस पर शिकायतकर्ता एक जनवरी को अपने घर वापस लौटा और जाकर देखा तो उसके घर में चोरी हो गई थी। आरोपित ने आलमारी में रखे 35 हजार रुपये नकरद, सोने चांदी के जेवर और एटीएम कार्ड व एक लिफाफा जिस पर पिन नंबर लिखा हुआ था, वो नहीं था। आरोपित ने एटीएम से भी आठ हजार रुपये निकाले थे।
इसके बाद डाक्टर ने नंदिनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसी तरह से प्रगति नगर रिसाली निवासी सेवानिवृत्त एसीसी कर्मी चंद्रकांत अंतरकर ने नेवई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता 21 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटी दामाद के घर चले गए थे। 31 दिसंबर को पड़ोसी से जानकारी मिली कि उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इस पर शिकायतकर्ता एक जनवरी को वापस लौटा और देखा तो आलमारी में रखे चांदी के सिक्के और सात हजार रुपये नकद नहीं थे।
घर में दिन दहाड़े चोरी, पड़ोसन पर शक
इधर, छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-2 बैकुंठधाम निवासी शिकायतकर्ता कल्पना नंदागौरी ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि बीते नौ दिसंबर को शिकायतकर्ता कुछ सामान लेने के लिए पावर हाउस मार्केट गई हुई थी। घर पर उसका बेटा मयूर नंदागौरी था।
करीब एक घंटे बाद वो वापस लौटी तो घर के सामने के कमरे में रखी आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। आलमारी में रखे सोने के जेवर नहीं थे। शिकायतकर्ता के बेटे ने उसे बताया कि पड़ोस में रहने वाली सरोजनी तेलगू घर पर आई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी पड़ोसन पर ही चोरी की आशंका जताई है। फिलहाल छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।