
दुनिया में कई तरह की घटनाएं होती है। कर्नाटक (Karnataka) में हैरान कर देने वाली ही खबर सामने आई है। जिसने सभी को चौंका दिया है। कर्नाटक के एक किसान ने गाय के दूध नहीं देने पर पुलिस स्टेशन पहुंच गया और गाय के खिलाफ FIR दर्ज करा दी।
बता दें कि शिकायत में कहा गया है कि चारा खिलाने के बावजूद गाय दूध नहीं दे रही है।
रमैया नाम के किसाम ने होलेहोन्नूर पुलिस स्टेशन (Holehonnur police station) में शिकायत दर्ज कराते हुए मदद की गुहार लगाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसान ने दावा किया है कि उनकी गाय (cow) ने पिछले 4 दिनों से दूध नहीं दिया है जबकि वह लगातार उसे चारा खिलाते हैं। ऐसे में किसान ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि वह उसे दूध देने के लिए राजी करें।
दूसरी ओर बताया जा रहा है पुलिस (police) भी किसान की समस्या सुनकर हैरान रह गई और उसे बताया कि पुलिस इस तरह के मामलों में कुछ नहीं कर सकती। लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अजब गजब: गाय ने चबाई 20 ग्राम सोने की चेन, मचा हड़कंप तो डॉक्टरों ने खोजा मेटल डिटेक्टर
अजब गजब: 77 साल के बुजुर्ग के प्यार में पागल हुई 20 साल की छात्रा, अनोखी है लव स्टोरी
अजब गजब: इस पत्थर को काटने पर निकलता है खून, इसके मीट को खाने के लिए मरते है लोग
अजब गजब: ‘मेरा प्रिय मित्र मुझे मारता है; सिर फोड़ दिया था’, छात्र ने बनाए गजब के वाक्य
अजब गजब: दर्दनाशक गोली समझकर हेडफोन निगल गई लड़की, फिर पेट से आने लगी म्यूज़िक की आवाज़
अजब गजब: रिश्ता ऑनलाइन वाला- FB पर दोस्ती, वीडियो कॉल पर प्रपोज…और Zoom पर रचा ली शादी
अजब गजब: कंपनी से हुआ बाहर, उसी जगह जॉब पाने के लिए निकाला ऐसा जुगाड़; सब रह गए हैरान