
‘This is a great captain
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में चल रहे दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम मजबूत स्थिति में है. दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट जीतने के लिए 122 रन की दरकार है.
जबकि उसके 8 विकेट बाकी हैं. इस टेस्ट के तीसरे दिन 240 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 118 रन बनाए. एडेन मार्कराम को शार्दुल ठाकुर और पहली पारी में फिफ्टी जड़ने वाले कीगन पीटरसन को आर अश्विन का शिकार किया.
MP में फिर हुई सख्ती, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश, लॉकडाउन को लेकर कही बड़ी बात
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 28वें ओवर में अश्विन की ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई गेंद तेजी से अंदर आई. पीटरसन ने फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए और गेंद सीधे पीटरसन के पैड से टकराई. भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने पीटरसन को आउट करार दे दिया और भारत को दूसरी सफलता मिल गई. इसके बाद पीटरसन और डीन एल्गर के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि वो डीआरएस ले या नहीं. इससे पहले कि दोनों किसी नतीजे पर पहुंचते डीआरएस लेने की समय ही खत्म हो गया.
https://twitter.com/CDonekal/status/1478738152940445696?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478738152940445696%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fnews18hindi-epaper-dh2a94c2d5ee84423a84573b7d87cc6801%2Fjabaradastkaptanhaiyepantnedinelgarparmaratanavidiyomejanevajah-newsid-n347799590
पंत ने कसा एल्गर पर तंज
बस, विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान पर तंज कस दिया. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें पीटरसन आउट होकर पवेलियन लौट रहे हैं तो पंत को यह कहते सुना जा सकता है-‘जबरदस्त कप्तान है यह, अपने बारे में ही सोचता है यह.’ दरसअल, पंत का इशारा डीआरएस लेने में हुई देरी की तरफ था.
एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
इस टेस्ट में एल्गर ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. एल्गर 121 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके अलावा मार्कराम और कीगन पीटरसन ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए उपयोगी पारियां खेलीं. मार्कराम ने 31 और पीटरसन ने 28 रन बनाए. इससे पहले, तीसरे दिन भारत दूसरी पारी में 266 रन पर ऑल आउट हो गया. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़े. कैगिसो रबाडा, लुंगनी एनगिडी और मार्को यानसेन ने 3-3 विकेट लिए. भारत, फिलहाल पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.