
रुस में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 40735 नये मामले (corona cases in russia) सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 8714595 हो गयी है।
केंद्र ने बताया कि बीते 24 घंटे में रुस के 85 अलग-अलग हिस्सों से 40735 संक्रमण के मामले (corona cases in russia) सामने आये हैं। इसमें 3793 मरीज बिना लक्षण के पाये गये हैं।
वर्तमान में वृद्धि दर 0.47 फीसदी है। इस अवधि में मॉस्को (corona cases in moscow) में सबसे अधिक 6407 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा 6305 था। राजधानी के पीटर्सबर्ग (Corona cases in Petersburg) में संक्रमण के दैनिक मामले 3271 से बढकऱ 3363 और मॉस्कों में 2732 से बढकऱ 2835 हो गये हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 1192 लोगों की मौत हुयी।
इसके एक दिन पहले 1195 मरीजों की मौत हुयी थी और इसके बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढकऱ 244447 हो गयी है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को 28605 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी हालांकि इससे एक दिन पहले 31928 लोग स्वस्थ हुये थे। कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढकऱ 7505971 हो गयी है। केंद्र ने बताया कि कोविड 19 के खिलाफ लडऩे की रोग प्रतिरोधक क्षमता (हर्ड इम्युनिटी) (Corona herd immunity in russia ) 46.8 प्रतिशत से बढकऱ 48 प्रतिशत हो गई है। शुक्रवार तक 60004358 लोगों को कोविड के टीके की एक डोज लगायी जा चुकी है। वहीं 57256745 लोगों का पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है।