
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) उन गिने चुने टीवी शोज में से एक है जो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. बीते 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस शो का हर किरदार घर-घर में मशहूर हो चुका है. इन किरदारों को निभाने वाले तमाम कलाकार इस बीच बदलते रहे हैं लेकिन कुछ एक्टर ऐसे हैं जो कि शुरू से इस शो का हिस्सा रहे हैं.
जबरा फैन हैं तो पहचानिए
ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं एक्टर तन्मय वकारिया (Tanmay Vekaria) जो कि धारावारिक में बाघा (Bagha) का किरदार निभाते हैं. बाघा (Bagha) का कांपते हुए बोलने का अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद है और उन्होंने अपनी अदाकारी से इस किरदार को बहुत ज्यादा मशहूर बना दिया है. वक्त के साथ बाघा (Bagha) काफी ज्यादा बदल चुके हैं लेकिन आज हम आपको उनकी एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप अपना सिर खुजाने लगेंगे.
कलाकारों को पहचानना मुश्किल
असल में इस फोटो में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कई कलाकार नजर आ रहे हैं और कमाल की बात ये है कि इस थ्रोबैक फोटो में जेठालाल (Jethalal) के अलावा किसी भी किरदार को पहचान पाना बड़ा मुश्किल है. लेकिन हम आपको बता दें कि इस फोटो में जेठालाल (Jethalal) के अलावा बाघा (Bagha) और बापूजी (Bapuji) भी नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप उन्हें पहचान पाएंगे.
ट्रिप पर कहां गए थे बाघा?
बता दें कि इस फोटो को खुद बाघा (Bagha) का किरदार निभाने वाले तन्मय (Tanmay) ने शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए बाघा (Bagha) ने लिखा, ‘कुछ यादें हमेशा हमारे जेहन में रह जाती हैं. एक गुजराती प्ले के शानदार टूर पर हम लोग.’ बता दें कि यह तस्वीर 2007 में ली गई थी जब वो अपने गुजराती नाटक ‘दया भाई दोध दया’ के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए थे.