
टीवी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja), जो लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) के अपने किरदार के लिए जाना जाता है, एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
प्रिया आहुजा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल नहीं, बल्की पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने एक बार फिर शादी रचाई है, वह भी अपने पति मालव राजदा से. प्रिया आहुजा ने अपनी 10वीं वेडिंग एनेवर्सरी को खास बनाने के लिए पति मालव राजदा संग एक बार फिर शादी की, जिसमें कपल के साथ उनका बेटा भी मौजूद था.
प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पर एक बार फिर शादी की, वह भी पूरे रीति-रिवाजों के साथ.
प्रिया आहूजा और मालव राजदा शादी के बाद अपने बेटे के साथ पोज दे रहे हैं.
प्रिया ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि वह ग्रैंड तरीके से अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाने वाली हैं.
प्रिया आहूजा और मालव राजदा की शादी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के भी कई सदस्य शामिल हुए.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी भी प्रिया और मालव की शादी में शामिल हुई थीं.
तारक मेहता… की नई सोनू ही नहीं, पुरानी सोनू भी प्रिया और मालव राजदा की शादी में शामिल हुए.
शादी की तमाम रस्मों के बाद प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने शादी में पहुंचे मेहमानों के साथ पोज दिए.
प्रिया आहूजा ने अपनी शादी से पहले हल्दी-मेहंदी की रस्में भी निभाई हैं.