
टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 14 सालों से लोगों का पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है. इस शो का हर किरदार लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है.
Munmun Dutta accept her Love: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का उल्टा चश्मा पिछले 14 सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा है. शो के सभी किरदारों को लोग खूब पसंद करते हैं. खासतौर पर ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी (Dilip joshi) और ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की प्यारी जुगलबंदी दर्शकों को खूब भाती है. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मुनमुन (Munmun Dutta) ने बताया कि वो किसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं. हालांकि, न तो उन्होंने ‘जेठालाल’ का नाम लिया और न ही ‘टप्पू’ का.