
Today In Raipur: रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी 11 नवंबर, गुरुवार से मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर व सचिव प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शासन के सातवें वेतनमान के एरियर्स आदेश आने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तीन किस्तों के एरियर नहीं दिए जाने से व अन्य मांगों पर माहभर का समय बीतने के बाद भी विवि से सकारात्मक निर्णय नहीं लिया।
इधर हड़ताल से पहले संघ के सदस्य कुलसचिव व कुलपति से मिलकर मांगों को पूरा करने की बात की। लेकिन शासन स्तर का हवाला देते हुए प्रबंधन ने उनकी मांगे मानने से इन्कार कर दिया है। संघ के सचिव प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शासन के द्वारा छह अक्टूबर को जारी आदेश का पालन करके दुर्ग और बस्तर विवि ने अपने कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का एरियर्स भुगतान कर दिया है।
लेकिन रविवि में कर्मचारियों की मांगे अब तक पूरी नहीं की गई है। ऐसे में रविवि के कर्मचारियों में आक्रोश है। संघ ने निर्णय लिया है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी। हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। इस बीच काम पूरी तरह ठप होंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
छठ पूजा समापन – उगते सूर्य को अर्घ्य, महादेवघाट – सुबह 4.30 बजे से
गोमाता की शोभायात्रा – गोपाष्टमी पर मौदहापारा गोशाला से – सुबह 6 बजे
रोका-छेका अभियान- राजधानी के विभिन्न वार्डों में नगर निगम द्वारा रोका-छेका अभियान सुबह 8 बजे।
प्रवचन- रायपुर में शैलेंद्र नगर के मुकीम भवन में हेमंत मुनि और सौरभ मुनि चातुर्मासिक प्रवचन सुबह 8.45 बजे से देंगे।
प्रवचन- राजधानी के सदरबाजार ऋषभदेव जैन मंदिर में साध्वी सुभद्रा श्री का प्रवचन सुबह 8.45 बजे से शुरू होगा।
आयुर्वेदिक चिकित्सा कार्यशाला- आयुर्वेदिक कालेज, जीई रोड में – सुबह 10 बजे
श्रीमद्भागवत कथा- महामाया मंदिर में महंत सुदर्शन शरण महाराज का वाचन – दोपहर 2 बजे से
मौन जुलूस- छत्तीसगढ़ मुस्लिम फोरम राज्यपाल को सौंपेगे ज्ञापन – दोपहर 2 बजे
गुरुदेव इकतीसा जाप- सदर बाजार जैन मंदिर में रात 8 बजे से।