
Trending News: सलमान-कैटरीना के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पटना का ये चायवाला, जानिए क्या है वजह
Trending News: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद सोशल मीडिया पर पटना का एक चायवाला काफी वायरल हो रहा है.
Trending News: बॉलीवुड सुपरस्टार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध गए हैं.
वहीं अपनी शादी को लेकर वह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही बिहार के एक चायवाले की भी तस्वीर को भी वायरल होते देखा जा रहा है.
दरअसल बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला सुधीर चायवाला सोशल मीडिया में इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. उसकी दुकान की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. जिसमें लिखा हुआ है ‘सलमान ने कहा कैटरीना के कान में, चलो चा पीते हैं सुधीर के दुकान में.’
सोशल मीडिया पर सुधीर चायवाले की क्रिएटिविटी यूजर्स को काफी पसंद आई है. जिसे लेकर वह तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबरों के अनुसार उनकी यह तस्वीर अगस्त में सोशल मीडिया पर सबके सामने आई थी. वहीं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद एक बार फिर यह तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है.
सुधीर पटना के वीर कुंवर सिंह चौक पर अपनी चाय की दुकान चलाते हैं. उनकी इस क्रिएटिव सेंस को देख कर लगता है कि वह सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैन हैं. सलमान और कैटरीना को एक साथ कई फिल्मों में काम करते देखा गया है. दोनों एक्टर एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, युवराज और भारत जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और फैंस उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं.