
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी एयरोस्पेस और रक्षा विशेषज्ञ रवि चौधरी को पेंटागन में एक महत्वपूर्ण पद पर नामित किया है। अमेरिकी वायु सेना के एक पूर्व अधिकारी और पायलट रवि चौधरी को गुरुवार को वायु सेना के प्रतिष्ठान, ऊर्जा और पर्यावरण के सहायक सचिव के पद के लिए नामित किया गया था। पेंटागन के इस प्रमुख पद के लिए शपथ लेने से पहले उन्हें अमेरिकी सीनेट की मंजूरी मिलनी जरूरी होगी।
ऊर्जा, प्रतिष्ठान और पर्यावरण के सहायक सचिव (एसएएफ/आईई) वायु सेना विभाग में एक नागरिक कार्यालय है। इस कार्यालय के पास रणनीति और रणनीतिक आधारित प्रक्रियाओं की समग्र जिम्मेदारी होती है। साथ ही प्राकृतिक बुनियादी ढांचा, सुविधा, प्रक्रिया और परिचालन ऊर्जा, पर्यावरण, सुरक्षा, स्वास्थ्य और वायु सेना द्वारा त्वरित कार्रवाई को सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी भी होती है। व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी वायु सेना में 1993 से 2015 तक वह सक्रिय ड्यूटी पर रहे और उन्होंने वायु सेना में विभिन्न प्रकार के परिचालन, इंजीनियरिंग संबंधी और वरिष्ठ कर्मचारी के तौर पर कार्य किया।
इससे पहले चौधरी परिवहन विभाग में वरिष्ठ एक्जीक्यूटिव के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) में वह एडवांस्ड प्रोग्राम एंड इनोवेशन में निदेशक रह चुके हैं। इस पद पर चौधरी की जिम्मेदारी एफएए के कमर्शियल अंतरिक्ष परिवहन मिशन के लिए उन्नत विकास और रिसर्च कार्यक्रम चलाने की थी।
परिवहन विभाग में रहते हुए चौधरी क्षेत्रीय व मुख्य ऑपरेशन के कार्यकारी निदेशक की भी जिम्मेदारी संभाली थी। इस पद पर रहते हुए उन्होंने देश भर में स्थित नौ क्षेत्रों में विमानन संचालन के समन्वय और मदद का जिम्मा संभाला था।