
जशुपर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग युवती की मौत के सिलसिले में उसके दो प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. कुनकुरी थाना प्रभारी ने बताया कि यहां रहने वाली युवती ने कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी.
मृतिका के भाई और मां से पूछताछ में दो लड़कों के नाम सामने आए. जिसके बाद एक कथित वीडियो के आधार पर पूछताछ के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल बीते बुधवार को जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र की कमतरा की रहने वाली एक युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुनकुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी, जांच के दौरान एक वीडियो पुलिस के हाथ.
वीडियो में दिखे लड़की को उकसाते
पुलिस के हाथ जो वीडियो लगा वो काफी चौंकाने वाला था. क्योंकि दोनों प्रेमियों के गिरफ्तारी का आधार ही ये वीडियो बना. वीडियो में नाबालिग युवती के साथ उसके दो प्रेमी वीडियो में दिख रहे है. वीडियो में दोनों प्रेमी मृतिका के साथी प्रदीप टोप्पो और जोनसन खलखो के द्वारा मृतिका को मरने के लिए उकसा रहे हैं. वो लड़की को रस्सी में फंदा बनाकर दे रहे हैं, साथ ही उससे कोरे पेज पर साइन भी करवा ली. वीडियो में इसके बाद में खत्म हो जाता है. जब दोनों लड़के वहां से चले जाते है तो लड़की आत्महत्या कर लेती है.
दोनों के खिलाफ केस दर्ज
जिस पर दोनों को कुनकुरी पुलिस ने अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. कुनकुरी पुलिस ने धारा 306/34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.