
फ्लोरिडा. अमेरिका के मध्य फ्लोरिडा (Florida) में पुलिस ने एक बच्चे के पिता को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पिता की हैंडगन दाे साल के बेटे (two-year-old child) के हाथ लग गई थी. उसने घर में जूम कॉल पर मीटिंग (Zoom Call In US) कर रही मां पर गोली चला दी. जिसमें उसकी मौत (Shot Mother Dead) हाे गई. अल्टामोंटे स्प्रिंग्स पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय वोंड्रे एवरी (Veondre Avery) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उस पर हत्या और लापरवाही से बंदूक रखने के केस दर्ज किए हैं.
जांचकर्ताओं ने कहा कि 2 साल के बच्चे को 11 अगस्त को बैगपैक से बंदूक मिली थी. उसने उससे एक फायर किया. गोली उसकी मां शमाया लिन के सिर में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. शमाया उस दौरान पर घर पर ऑफिस की जूम मीटिंग में बैठी थी.

जांचकर्ताओं ने कहा कि 2 साल के बच्चे को 11 अगस्त को बैगपैक से बंदूक मिली थी.
जूम कॉल पर ही बैठी की साथी ने तुरंत इमरजंेसी सर्विस 911 को कॉल किया. उसने बताया कि उसने कैमरे से गोली की आवाज शोर सुनी और लिन को गिरते हुए देखा और पीछे उसका बच्चा रो रहा था. इस दौरान उसका पार्टनर भी घर पर नहीं था.
एवरी घर पहुंचा तो फर्श पर हर जगह खून पाया. उसने इमरजेंसी सर्विस को बताया कि उसकी पार्टनर कंम्यूटर पर काम कर रही थी, उस वक्त यह हादसा हुआ. लिन धड़कन उसी वक्त रुक गई थी, डॉक्टर्स ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त एक और बच्चा घर में मौजूद था.
अमेरिका में बच्चों द्वारा बंदूक चलाने की घटना कोई नई बात नहीं है. सिंतबर में टेक्सास में दो साल के बच्चे गलती से खुद को गोली मार ली. उसने वह गन अपने रिश्तेदार के बैग से निकाल ली थी, जो लोड थी और सेफ्टी लॉक भी नहीं लगाया गया था.