
UPSC Recruitment 2021: यूपीएससी ने JTS, डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट सहित कुल 56 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 28 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
UPSC Recruitment 2021 Various Posts: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने प्राइवेट सेक्रेटरी, यूथ ऑफिसर, जेटीएस, डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट और सीनियर ग्रेड ऑफ इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर 28 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. पूरी तरह से जमा ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटिंग की लास्ट डेट 29 अक्टूबर 2021 है.
कुल 56 पदों पर होनी है भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 56 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 1 वैकेंसी डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट पद के लिए हैं, 1 निजी सचिव के लिए, 20 भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ ग्रेड के लिए, 29 JTS के लिए और 5 यूथ ऑफिसर के लिए है.उम्मीदवार नोटिफिकेशन से एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, कार्य अनुभव, वेतनमान और अन्य डिटेल्स देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को केवल 25 रुपये का शुल्क SBI की किसी भी ब्रांच में नकद या एसबीआई (SBI) की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा / मास्टर क्रेडिट / डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदन
-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
-
- “विभिन्न रिक्रूटमेंट पोस्ट के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA)” पर क्लिक करें.
-
- अब पदों के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें.
-
- निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया के लिए आगे का प्रोसेस पूरा करें
-
- रजिस्टर करें और वैकेंसी के लिए आवेदन करें.
-
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
-
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए रेगुलर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.