
Bilaspur Vaccination Inspirational Story: कोरोना टीका के साथ ग्राम जोंधरा के ग्रामीणों की किस्मत भी चमक उठी। लकी ड्रा में 10 ग्रामीणों की लाटरी लगी। उन्हें पंचायत की ओर से इंडक्शन, फर्राटा पंखा, कूकर समेत कई इनाम दिए गए। गांव में 90 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य भी पूरा हो गया। अब दूसरी पंचायतें भी इस योजना को लागू करने में जुट गई हैं।
मस्तूरी विकासखंड के ग्राम जोंधरा में टीकाकरण को लेकर दीपावली धमाका आफर दिया गया। दरअसल, करीब 10 हजार की आबादी वाली इस पंचायत में 4,380 लोग वैक्सीनेशन के दायरे में आ रहे हैं। अपेक्षा के अनुरूप टीकाकरण की गति धीमी थी। तब सरपंच व पंचों ने मिलकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए टीकाकरण शिविर लगाने व इनाम की घोषणा की।
नतीजा, बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण कराने पहुंचे। सभी को कूपन दिया गया। लकी ड्रा के जरिए 10 लोगों को इंडक्शन, फर्राटा पंखा, कुकर, मिक्सी, इलेक्ट्रिक आयरन आदि बतौर पुरस्कार प्रदान किया गया। अब यहां लगभग 90 फीसद को टीका लग चुका है। आसपास की पंचायतों में भी इसी तरह प्रोत्साहित करने को शिविर लगाने की योजना बनाई जा रही है।
पांपलेट के जरिए घर-घर प्रचार
लकी ड्रा योजना को लेकर पंचायत ने बकायदा पांपलेट छपवाकर घर-घर प्रचार किया गया। नतीजा यह हुआ कि जो ग्रामीण टीका लगवाने से कतरा रहे थे कूपन हासिल करने को सुबह से कतार में खड़े रहते। 24 अक्टूबर को 200 ग्रामीणों ने एक साथ कोरोना का टीका लगवाया। पंचायत अब शत-प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करने शेष ग्रामीणों को केंद्र तक लाने की रणनीति तैयार कर रही है।
गढ़बो नवा गांव का दिया संदेश
उपसरपंच दिनेश शर्मा के मुताबिक टीकाकरण की पूरी प्लानिंग सरपंच माधुरी रात्रे ने तैयार की। ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों व पंचों के साथ मिलकर मोबाइल में घरों तक संदेश भी पहुंचाया। स्कूल के शिक्षकों ने भी इसमें महती भूमिका अदा की। वाट्सएप के स्टेटस पर पांपलेट लगाया। टीकाकरण के जरिए गढ़बो नवा गांव का संदेश दिया।