
उत्तर प्रदेश की एक फर्म ने सुरक्षाबलों के लिए पारंपरिक भारतीय हथियारों से प्रेरित गैर-घातक हथियार विकसित किए हैं. गौरतलब है कि बीते
गलवान झड़प में चीन द्वारा हमारे सैनिकों के खिलाफ तार वाली लाठी, टेसर का इस्तेमाल करने के बाद सुरक्षाबलों ने इस फर्म को गैर-घातक
हथियार विकसित करने के लिए कहा था. फर्म ने वज्र, त्रिशूल, भद्र, दंड, सैपर पंच जैसे हथियार बनाए हैं.