
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की पोती सुषमा ने अपनी शादी के खर्च में कटौती कर दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों के इलाज के लिए 50 लाख रुपये दान किए हैं।
सूत्रों ने बताया, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक कार्यक्रम में बाल दिवस के अवसर पर सुषमा ने हैदराबाद के ‘हृदय-क्योर ए लिटल हार्ट फाउंडेशन’ को चेक सौंपा। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
सुषमा ने इस दौरान कहा, अगले माह मेरी शादी है। मैंने शादी के खर्च में कटौती करने की कसम खाई थी ताकि मेरे दादा-दादी और माता-पिता इस कार्य के लिए योगदान दे सकें। अमित शाह नायडू की बेटी दीपा वेंकट के ट्रस्ट स्वर्ण भारती की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यहां पहुंचे थे। अमित शाह ने सुषमा व उनके माता-पिता हर्षवर्धन व राधा को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उपराष्ट्रपति ने संविधान के आदर्श संरक्षक के रूप में कायम की मिसाल : शाह
अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, राज्यसभा के अध्यक्ष व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने संविधान के आदर्श संरक्षक के रूप में मिसाल कायम की है। उपराष्ट्रपति के कर्तव्यों का पालन कैसे किया जाता है, यह नायडू से सीखा जा सकता है। शाह ने कहा, भाजपा ने कई उतार-चढ़ाव के माध्यम से प्रगति की राह हासिल की है। वेंकैया ने अनुशासन के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने पार्टी में अनुशासन स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।
स्वर्ण भारत ट्रस्ट की स्थापना उपराष्ट्रपति नायडू ने की थी
इस मौके पर शाह के अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। बता दें कि स्वर्ण भारत ट्रस्ट की स्थापना उपराष्ट्रपति नायडू ने 2001 में नेल्लोर में की थी। ट्रस्ट गरीब, अनाथ और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक स्कूल चलाता है और विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है।