
Chhattisgarh Congress Leader Fight: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के सामने शनिवार को दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
यह मामला प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता सन्नी अग्रवाल और अमरजीत सिंह चावला आपस में लड़ते नजर आए। मामले के बाद प्रभारी महामंत्री रवि घोष ने तत्काल उन्हें पार्टी से निलंबित करने आदेश जारी कर दिया। जारी निलंबन आदेश में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने और पत्रकारों व मीडिया की मौजूदगी में अभद्र व्यवहार करने पर सुशील सन्नी अग्रवाल को निलंबित किया जाता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह विवाद वाहन पार्किंग को लेकर हुआ। बता दें कि इस घटना के एक दिन पूर्व ही एनएसयूआइ के कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए थे।
राजीव भवन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला और सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो गया। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम झगड़े को शांत कराते दिखे।
जानकारी मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में लगातार दूसरे दिन पार्टी के दो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने ही प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला और सन्ननिर्माण कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल आपस मे भिड़ गए। दोनों के बीच गाली-गलौच और झूमा-झटकी हुई। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला को बीच-बचाव करना पड़ा। एक दिन पहले शुक्रवार को भी राजीव भवन में ही एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं के बीच आपस मे मारपीट हुई थी।
शनिवार को राजीव भवन में नवंबर में कांग्रेस के शुरू होने वाले जनजागरण अभियान की तैयारी को लेकर जनजागरण अभियान समिति की बैठक रखी गई थी, इसी बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राजीव भवन पहुंचे थे। मोहन मरकाम बाहर ही थे कि अमरजीत चावला और सन्नी अग्रवाल के बीच विवाद शुरू ही गया।
सूत्रों के अनुसार राजीव भवन के पोर्च में गाड़ी खड़ी करने को लेकर अमरजीत चावला और सन्नी अग्रवाल के बीच बहस शुरू हुई थी। और इसके बाद दोनों एक- दूसरे को गालियां देने लगे। मोहन मरकाम के रोकने के बावजूद दोनों गालियां देते रहे, फिर दोनो ने एक-दूसरे का कालर पकड़कर झूमा-झटकी शुरू कर दी। ये देखकर प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला भी दोनों को समझाया, मोहन मरकाम के भड़कने पर अमरजीत चावला और सन्नी अग्रवाल शांत हुए।
बेलगाम हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता, जशपुर से शुरू हुआ आपस मे भिड़ने का सिलसिला
छत्तीसगढ़ में जिस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के आपस मे भिड़ने की घटना हो रही है, उससे यही लग रहा है कि सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता बेलगाम हो गए हैं। 25 अक्टूबर को जशपुर से कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं के आपस मे उलझने का सिलसिला शुरू हुआ है। 25 अक्टूबर को जशपुर में प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का की उपस्थिति में कार्यकर्ता ससम्मेलन का आयोजन किया जा रहा था, तभी सीएम के ढाई-ढाई साल के कार्यकाल के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक मंच पर ही उलझ गए थे। इसके 29 अक्टूबर को राजीव भवन ने ही एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सध्यक्ष नीरज कुंदन के सामने एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं के बीच लात-घूंसे और बेल्ट चले थे।
सभी घटना की जांच कर कार्रवाई होगी
सभी घटना की जांच कराने के बाद अनुशासमक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शनिवार को हुए मामले में सन्नी अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है