
रायपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान सामने आया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार अपना राज्यांश दे रही है. उसके बाद भी योजनाओं को यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि राज्य के पास पैसा नही है. गरीबों की योजनाओं पर काम नहीं किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ को 50 साल के लिए बिना ब्याज के 286 करोड़ विकास के लिए दिया है. राज्य सरकार कोई प्रोजेक्ट शुरू करके काम कर सकती है. ऐसे पैसा केंद्र ने सभी राज्यों को दिया है.
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को रायपुर प्रवास पर पहुंची हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ आई हूं।
आज दिनभर मैं रायपुर में सेवा के कार्यक्रमों में रहूंगी। भाजपा की प्रदेश इकाई ने मुझे आमंत्रण दिया है। वे बोलीं कि यहां आकर अच्छा लग रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं से अच्छा वेलकम मुझे मिला है। यहां अच्छी बारिश भी हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार और अपने मंत्रालय के काम गिनाते हुए बताया कि पीएम मुद्रा योजना में छत्तीसगढ़ के 6 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिला है।
स्टैंड ऑफ इंडिया के तहत एक sc, st और एक महिला को हर ब्रांच से लोन दिया जा रहा है। इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी मद से ये लोन दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब ज्यादा पैसे लेने के लिए घर का कागज देने की जरूरत नहीं है। इस योजना से अब तक 1 करोड़ 97 लाख लोगों को लोन मिला है। 3 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की रकम का लोन जारी किया गया है। इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी में ये भारत सरकार की गारंटी है। पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को 3 हजार करोड़ से अधिक की रकम दी गई है। छत्तीसगढ़ में 8 लाख महिलाओं का जन धन योजना के तहत अकाउंट खोला गया है।