
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में फिल्म शूटिंग की नई पॉलिसी को लागू किया. तब से ही कई फिल्मकार शूटिंग करने के लिए राज्य में आ रहे हैं. राज्य में अगले महीने ‘बिहार का जहानाबाद’ वेब सीरीज को शूट किया जाएगा. सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनने वाली इस सीरीज में ‘जहानाबाद’ को छत्तसीगढ़ में उकेरा जाएगा.
नई फिल्मी पॉलिसी से हो रहे आकर्षित
छत्तीसगढ़ में नई फिल्म पॉलिसी लागू होने के बाद से ही मुंबई के बड़े-बड़े फिल्मकार छत्तीसगढ़ की ओर रुख कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही तिग्मांशु धूलिया और आशुतोष राणा की वेब सीरिज की शुटिंग के बाद अब अगले महीने एक और वेब सीरीज की शूटिंग राज्य में होगी. शूटिंग के लिए फिल्मकार सुधीर मिश्रा की टीम अगले महीने रायपुर पहुंचेगी.
इन इलाकों में होगी शूटिंग
सीरीज की शूटिंग शुरू होने के बाद अगले दो महीनों तक रायपुर, कांकेर, कवर्धा और राजनांदगांव में अलग-अलग इलाकों में शूटिंग होगी. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 30 दिन में परमिशन देकर फिल्मों की शूटिंग के लिए रियायत दी है. उन्हें सबसिडी का लाभ भी दिया जा रहा है. इसी कारण छत्तीसगढ़ में फिल्मों की शूटिंग के लिए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स इंटरेस्ट दिखा रहे हैं.