
Weekly Horoscope 31 October to 6 November, 2021: आपका यह सप्ताह कैसा रहने वाला है. इस हफ्ते क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे आपका समय शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप इस हफ्ते होने वाले नुकसान से बच सकते हैं.
इसके साथ ही इस दौरान आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. इस सप्ताह आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक का साप्ताहिक राशिफल.
Mesh Rashifal (मेष राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : यह सप्ताह प्रगतिशील है. आपकी प्रतिभा और योग्यता के अनुरूप आपको अपने कार्यों के सही नतीजे मिलेंगे. कामकाज और करियर को महत्व देंगे. लेकिन पहली प्राथमिकता आपका परिवार ही रहेगा. संतान के विवाह को लेकर कुछ योजनाएं और गतिविधियां रहेंगी.
मन में बेचैनी सी महसूस होगी. किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे अच्छी तरह पढ़ लें. बच्चों का जिद्दी और अड़ियल रवैया आप को चिंता में डाल सकता है युवा वर्गों को अपने लक्ष्य के प्रति ज्यादा एकाग्र रहने की आवश्यकता है.
इस समय कुछ नए व्यवसायिक कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे, जो कि आगे चलकर लाभदायक भी साबित होंगे. पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में किसी विषय पर विवाद या मतभेद की स्थिति बन सकती है. चल अचल संपत्ति में निवेश करने के लिए उत्तम समय है. ऑफिस में तबादला या किसी तरह के नुकसान होने का डर रहेगा.
लव फोकस- पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी. प्रेम संबंधों का पारिवारिक जीवन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. बेहतर होगा कि इन बातों से दूर रहे.
सावधानियां- घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रह सकती है. नियमित रूप से मेडिकल चेकअप आदि करवाएं. और खुद भी मौसमी बीमारियों से सावधान रहें.
लकी कलर- लाल
लकी अक्षर- अ
फ्रेंडली नंबर- 6
Vrishabh Rashifal (वृषभ राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम देंगे. साथ ही अपनी हॉबी से जुड़े कार्यों में भी रुचि रहेगी. घर के बड़े बुजुर्गों का प्यार और आशीर्वाद बना रहेगा. सामाजिक कल्याणकारी संस्था में आपके उत्तम योगदान की वजह से आपकी तारीफ होगी.
दूसरों के पारिवारिक मामले में दखल देने और किसी तरह की आलोचना करने से आप खुद ही मुसीबत में पड़ सकते हैं. पारिवारिक मामलों को भी आपको संजीदगी और गंभीरता से काम लेना आवश्यक है. वाहन संबंधी खर्चों की अधिकता रह सकती है.
कार्य क्षेत्र में किसी भी अपरिचित व्यक्ति से कोई डील करते समय ज्यादा सावधानी बरतें, वरना आप किसी साजिश या षड्यंत्र के शिकार हो सकते हैं. नौकरी में हल्की फुल्की परेशानियां तो आएगी, लेकिन बुद्धिमता और विवेक से आप सभी परेशानियों का हल भी शांतिपूर्ण ढंग से ढूंढ लेंगे.
लव फोकस- घर परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए शॉपिंग से जुड़े कार्यों में समय व्यतीत होगा. जिससे घर के सदस्यों के बीच खुशी भरा माहौल रहेगा. आपको किसी परेशानी में नजदीकी दोस्त की सहायता मिलेगी.
सावधानियां- अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें. हालांकि व्यवहार में सकारात्मकता बनी रहेगी.
लकी कलर- सफेद
लकी अक्षर- प
फ्रेंडली नंबर- 9
Mithun Rashifal (मिथुन राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : कोई शुभ समाचार मिलने से मन में खुशी बनी रहेगी. पैसों की आवक के लिहाज से समय गति आपके पक्ष में है. परिवार के साथ किसी धार्मिक या सामाजिक आयोजन में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा. विवाह योग्य व्यक्तियों की विवाह की बात आगे बढ़ेगी.
सप्ताह के दूसरे पक्ष में कोई अप्रिय सूचना या संदेश मिलने से मन व्यथित रहेगा. पिता पुत्र में भी किसी तरह का वैचारिक मतभेद रह सकता है. विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान आएंगे. जिद्द या गुस्से में वह अपना नुकसान कर सकते हैं.
कार्य क्षेत्र में पहले की गई मेहनत के उत्तम परिणाम अब हासिल होने वाले हैं. लोग आपकी बुद्धिमता और कार्य क्षमता के कायल हो जाएंगे. युवाओं को जॉब और करियर से जुड़े शुभ समाचार मिलने की संभावना है. लेकिन किसी राजकीय मामले में परेशानी बनी रहेगी. ऑफिस में कामकाज को पूरी लगन से करने की आवश्यकता है.
लव फोकस- पारिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा. प्रेमी प्रेमिका के लॉन्ग ड्राइव या डेटिंग पर जाने के अवसर बनेंगे. और परिवार में आपका वर्चस्व बना रहेगा.
सावधानियां- अपने क्रोध पर काबू रखें. वरना इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. अपने ब्लड प्रेशर की भी नियमित जांच करवानी आवश्यक है.
लकी कलर- हरा
लकी अक्षर- न
फ्रेंडली नंबर- 3
Kark Rashifal (कर्क राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : इस समय दिल की बजाय दिमाग से काम लेने की आवश्यकता है. इस वक्त ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में बनी हुई है, अपने काम को पूरी गंभीरता और संजीदगी से करें. भविष्य को लेकर भी कोई सकारात्मक योजना बनेगी.
राजकीय कार्यों को सुलझाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेनी आवश्यक है. आपके कुछ नजदीकी लोग ही आपके खिलाफ कुछ नकारात्मक माहौल बनाएंगे, लेकिन इसका कुछ भी गलत परिणाम आप पर हावी नहीं हो पाएगा. हालांकि खर्चों की अधिकता बनी रहेगी.
काफी समय से रुकी हुई व्यवसायिक गतिविधियां अब सुचारू रूप से चलेंगी. दुश्मनों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें. ऑफिस में अपने काम के प्रति और ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. इस समय बॉस की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है.
लव फोकस- कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों में बेहतर तालमेल बना रहेगा. पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे. प्रेम प्रसंगों में किसी तरह की गलतफहमी पैदा हो सकती है.
सावधानियां- स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा. किसी तरह की चोट लगने या गिरने की आशंका लग रही है, इसलिए सावधान रहें.
लकी कलर- बादामी
लकी अक्षर- अ
फ्रेंडली नंबर- 8
Singh Rashifal (सिंह राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात आपकी सफलता के द्वार खोलेगी. धार्मिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी. लोगों के साथ मेलजोल बढ़ेगा और पुराने तनाव से मुक्ति मिलेगी. यह समय अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का है. इसलिए पूरी मेहनत से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे.
दूसरों के मामले में ज्यादा दखल देने से आपका ही नुकसान हो सकता है. संतान की वजह से भी किसी तरह की चिंता रहेगी और राह चलते कोई मुसीबत आ सकती हैं. इस समय धैर्य और शांति पूर्ण तरीके से अपना काम करते रहे.
व्यवसायिक गतिविधियों में हल्की फुल्की परेशानियां आ सकती हैं. लेकिन समय रहते उसका हल भी निकल आएगा. कर्मचारियों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखें. ऑफिस में अपनी मेहनत से बॉस और अधिकारी को प्रसन्न कर लेंगे. लेकिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना आवश्यक है.
लव फोकस- इस समय बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना आवश्यक है. इससे उनमें डिसिप्लिन बना रहेगा. घर में मेहमानों के आने से सुकून मिलेगा.
सावधानियां- स्वभाव में चिड़चिड़ापन रह सकता है. पेट में दर्द या गैस से संबंधित दिक्कत परेशान कर सकती हैं.
लकी कलर- ऑरेंज
लकी अक्षर- र
फ्रेंडली नंबर- 8
Kanya Rashifal (कन्या राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : यह सप्ताह व्यस्तता पूर्ण रहेगा. सरकारी कार्यों में जीत मिलेगी. आप अपनी सूझबूझ से अपने विरोधियों को परास्त करने में सक्षम रहेंगे. और अपनी क्षमता को करियर, प्रोफेशन, अध्यात्म आदि कार्यों में लगाएंगे. रोजमर्रा के दैनिक कार्य बड़ी आसानी से पूरे होते जाएंगे.
कई मामलों में धैर्य से काम लेने की जरूरत है. जल्दबाजी और लापरवाही की वजह से कार्यों में किसी तरह की रुकावट आ सकती हैं. आर्थिक मामलों में स्थितियां आप के पक्ष में नहीं है. इस समय फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना आवश्यक है.
व्यापार में सफलता आपकी प्रतीक्षा कर रही है. इस समय जो योजना पिछले काफी समय से लंबित थी, उसे पूरा करने का उचित समय है. ऑफिस में ध्यान रखें कि सहकर्मी आपके विरुद्ध अफसरों के कान भर सकते हैं. हालांकि उसका प्रतिकूल प्रभाव आप पर बिल्कुल भी नहीं आएगा, लेकिन फिर भी सावधानी बरतनी आवश्यक है.
लव फोकस- घर परिवार में प्रेम बना रहेगा. घर में कोई मांगलिक काम भी बन सकता है. लेकिन प्रेमसंबंध किसी विपरीत परिस्थिति की वजह से उजागर हो सकते हैं, इसलिए मर्यादा का ध्यान रखना अति आवश्यक है.
सावधानियां- कब्ज और वायु विकार जैसी समस्या रहेगी. इसलिए तला भुना भोजन खाने से परहेज करें.
लकी कलर- हरा
लकी अक्षर- प
फ्रेंडली नंबर- 3
Tula Rashifal (तुला राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : आपको अपने कार्यों के सकारात्मक नतीजे मिलेंगे. इसलिए अपने कार्यों को लेकर पूरी तरह ईमानदार रहे. साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी उपस्थिति बनी रहेगी. भूमि से जुड़े खरीद-फरोख्त का काम भी पूरा हो सकता है.
ध्यान रखें आपका ही कोई नजदीकी मित्र आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र या अफवाह फैला सकता है. जिसकी वजह से समाज में बदनामी होने की आशंका है. विद्यार्थी अपने लक्ष्य को आंखों से ओझल ना होने दें. इस समय प्रतियोगिता संबंधी गतिविधियों को ज्यादा गंभीरता से लेना आवश्यक है.
व्यवसाय को लेकर कोई नजदीकी यात्रा आपके उत्तम भविष्य का रास्ता खोल देगी. मार्केटिंग से जुड़े कार्यों और संपर्क सूत्र को मजबूत बनाने में भी अपना ध्यान लगाएं. नौकरी मे बॉस और अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे और पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं.
लव फोकस- घर में सुख शांति भरा माहौल रहेगा. लेकिन व्यर्थ के प्रेम संबंधों और मौज मस्ती में अपना समय नष्ट ना करें.
सावधानियां- स्वास्थ्य ठीक रहेगा. लेकिन मौसमी बीमारियों से खुद का बचाव करना बहुत जरूरी है. इसलिए अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें.
लकी कलर- गुलाबी
लकी अक्षर- म
फ्रेंडली नंबर- 9
Vrishchik Rashifal (वृश्चिक राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : अपना ध्यान भावी लक्ष्य की ओर पूरी तरह केंद्रित रखें. आपको सही नतीजे हासिल होंगे. और अपने आप में चमत्कारिक रूप से ऊर्जा और आत्मविश्वास महसूस करेंगे. जनसंपर्क का दायरा और ज्यादा विस्तृत होगा. जोकि लाभदायक साबित होंगे.
अपनी दिनचर्या संबंधी कार्यों को व्यवस्थित पूर्ण तरीके से निपटाने की कोशिश करें. व्यस्तता के बावजूद सामाजिक कार्यों में भी ध्यान देना जरूरी है. किसी की बातों में ना आकर अपने कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें.
व्यवसाय में बदलाव की संभावनाएं हैं. कभी-कभी मंदी की वजह से मन विचलित हो सकता है. लेकिन आप अपनी समझदारी और योग्यता से समस्याओं का हल पा लेंगे. नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि इस समय तरक्की के प्रबल योग बने हुए हैं.
लव फोकस- विवाहित जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. परिवार के साथ कोई मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बन सकता है. विवाहेत्तर संबंधों में किसी भी तरह की रूचि बिल्कुल न लें.
सावधानियां- तनाव की वजह से शारीरिक और मानसिक तनाव महसूस हो सकता है. अपना खानपान हेल्दी रखें.
लकी कलर- लाल
लकी अक्षर- व
फ्रेंडली नंबर- 6
Dhanu Rashifal (धनु राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : यह समय पिछले कुछ कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ने का है. इस समय किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर आप की कोशिशें कामयाब होंगी. और अपने नजदीकियों के साथ संबंधों में भी आश्चर्यजनक सुधार आएगा. आप अपने जीवन संबंधी किसी कार्य की कोई नई शुरुआत भी करेंगे.
कभी-कभी व्यर्थ की गतिविधियों और दोस्तों के साथ घूमने फिरने में समय व्यतीत करने से महत्वपूर्ण कार्य में रूकावट आ सकती है. इस समय पूरा ध्यान अपने कार्य पर लगाकर रखना बहुत जरूरी है. किसी तरह की दुविधा की स्थिति में घर के अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें.
व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप लाभदायक साबित होगी. कार्यक्षेत्र में जगह परिवर्तन से जुड़े कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी, यह परिवर्तन आपके लिए लाभदायक रहेगा. नौकरी में मनपसंद स्थान पर स्थानांतरण होने की संभावना है.
लव फोकस- वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में और ज्यादा नजदीकियां आएंगी. और विवाह में ट्रांसफोर्म होने के मौके भी बनेंगे.
सावधानियां- आपको बार-बार आगाह किया जाता है कि गले से संबंधित किसी भी इंफेक्शन आदि को गंभीरता से लें और तुरंत इलाज कराएं.
लकी कलर- पीला
लकी अक्षर- श
फ्रेंडली नंबर- 5
Makar Rashifal (मकर राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : आपकी लोकप्रियता के साथ जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा. कुछ राजनीतिक लोगों से मुलाकात लाभदायक साबित होगी. प्रभावशाली लोगों के सानिध्य में समय व्यतीत करने से आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा.
किसी भी तरह का लोन या उधार लेने की योजना ना बनाएं. क्योंकि भविष्य में उसे उतारने में दिक्कतें आएगी. साथ ही किसी भी व्यक्ति के साथ धन संबंधी लेनदेन बिल्कुल ना करें. कई बार ज्यादा सोच विचार करने से समय हाथ से निकल जाता है, इसलिए तुरंत फैसला लेने की क्षमता रखें.
व्यवसाय में मार्केटिंग से जुड़े कार्यों को निपटाने का सही समय है. आज सारा दिन बाहर की गतिविधियों में ही व्यतीत होगा. कुछ ठोस फैसले भी कामयाब रहेंगे. नौकरी पेशा लोगों के लिए नई उपलब्धियां इंतजार कर रही हैं. सिर्फ सही समय पर सही फैसला लेने की जरूरत है.
लव फोकस- प्रेम संबंधों को पारिवारिक सहमति मिलने से व्यवहार संबंधी योजनाएं बननी शुरू हो जाएंगी. घर में शादी की तैयारियों को लेकर घर में उत्सव भरा माहौल रहेगा.
सावधानियां- स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कभी-कभी मौसम में बदलाव की वजह से आलस हावी हो सकता है.
लकी कलर- आसमानी
लकी अक्षर- स
फ्रेंडली नंबर- 2
Kumbh Rashifal (कुंभ राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी. साथ ही सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा. कहीं से मन मुताबिक पेमेंट वापस मिल जाने से मन में राहत मिलेगी. धार्मिक संस्थाओं में सेवा संबंधी कार्य के प्रति पूर्ण योगदान रहेगा.
आपको किसी काम के प्रति फैसला लेने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, इसके लिए अति आवश्यक है कि घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह जरूर ले. किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करना आपके लिए ही परेशानी की वजह बन सकता है.
व्यवसाय में स्थान परिवर्तन की संभावनाएं बन रही है. टैक्स लोन आदि जैसे मामलों में कुछ उलझने पैदा हो सकती हैं इसलिए इन कामों को इस सप्ताह ना ही करें तो उत्तम रहेगा. आयात निर्यात से जुड़े कार्यों में कोई महत्वपूर्ण अनुबंध मिल सकता है.
लव फोकस- पति-पत्नी के बीच सही सामंजस्य रहेगा. घर का माहौल भी मंजूर बना रहेगा. घर के किसी व्यक्ति के विवाह संबंधी बातचीत भी चल सकती है.
सावधानियां- स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कभी-कभी माइग्रेन और सिर दर्द की वजह से परेशानी रहेगी.
लकी कलर- नीला
लकी अक्षर- र
फ्रेंडली नंबर- 1
Meen Rashifal (मीन राशिफल), 31 अक्टूबर से 6 नवंबर : यह सप्ताह पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फल देने करने वाला है. व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति अनुभव होगी. कठिन से कठिन कार्यों के नतीजे आप अपनी दृढ़ निश्चय शक्ति से निकालने में सक्षम रहेंगे.
कभी-कभी दूसरों की बातों में आकर अपना नुकसान कर बैठते हैं. इस समय की ग्रह स्थिति यही आगाह कर रही है, कि खुद पर भरोसा रखकर कार्य करें तभी सफलता मिलेगी. समाज में अपनी पहचान बनाने में भी समय व्यतीत करें.
व्यवसायिक स्थल पर कुछ नए अनुबंध मिलेंगे, जो कि आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद साबित होंगे. कार्य क्षेत्र में भी आपकी छवि और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए अभी स्थितियां स्थिर ही रहेंगी. धैर्य और संयम बनाकर रखना जरूरी है.
लव फोकस- पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा. सभी सदस्यों का आपस में बेहतरीन तालमेल होने से घर में खुशनुमा माहौल भी रहेगा.
सावधानियां- स्वास्थ्य ठीक रहेगा. लेकिन थोड़ी बहुत खांसी जुकाम जैसी परेशानी महसूस हो सकती है. जरा सी सावधानी से बचाव संभव है.
लकी कलर- केसरिया
लकी अक्षर- ज
फ्रेंडली नंबर- 5
लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.