
रायपुर । छत्तीसगढ़ में उत्तर दिशा से आ रही ठंड हवा ने लोगों को झकझोर दिया है। रविवार की सुबह से ही ठंड हवा के साथ सर्दी बढ़ गई। सर्द हवा ने हर किसी को कंपकंपा दिया।
मौसम विज्ञान विभाग ने अब उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर शीतलहर पड़ने की चेतावनी दी है। ठंड हवा के चलते ज्यादातर इलाकों में पारा भी नीचे लुढ़क गया। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कोरिया में 04.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। पेंड्रारोड में पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पारा पहुंच गया है। अधिकतम तापमान में रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में कमी रिकार्ड की गई।
शहर अधिकतम ताप. सामान्य से अंतर न्यूनतम ताप. सामान्य से अंतर
रायपुर 24.7 -3 14.3 2
माना 24.2 -4 12.6 0
बिलासपुर 23.6 -4 11.0 -2
पेंड्रारोड 20.9 -5 6.0 -5
अंबिकापुर 18.1 -5 6.0 -3
जगदलपुर 26.0 -2 11.0 0
दुर्ग 27.4 -1 10.8 -3
राजनांदगांव 23.8 0 14.1 1
रायपुर में सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर दिशा से आ रही हवा के कारण उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ सकती है। इसका असर रायपुर में भी देखने को मिलेगा। हालांकि रायपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा।
शीतलहर से रहें सतर्क
विशेषज्ञों के मुताबिक शीतलहर की स्थिति बनने पर बुजुर्ग और बच्चों को सबसे अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं घर से बाहर निकलने से पहले गमछे और गर्म कपड़े पहनें। बच्चे और बुजुर्ग सुबह-शाम घरों में ही रहें तो ज्यादा बेहतर होगा। दमा के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। बच्चों और बुजुर्गों को ठंड में जुकाम, बुखार की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए सभी सतर्क रहें।