
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women’s Cricket Team) की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी है. क्वींसलैंड (Queensland) के करारा ओवल (Carrara Oval) में स्मृति शतकीय पारी खेलकर कंगारु गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इकलौते डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. मंधाना की बल्लेबाजी के अलावा उनकी खूबसूरती पर उनकी ही एक साथी खिलाड़ी ने जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं.
मंधाना की शानदार टेस्ट सेंचुरी
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ऑस्ट्रेलिया (Australia) की धरती पर टेस्ट सेंचुरी लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने 171 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. मंधाना ने 216 गेंदों में 127 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 22 चौके और 1 सिक्स लगाया.
हरलीन ने स्मृति को लगाया मस्का
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women’s Cricket Team) की प्लेयर हरलीन देओल (Harleen Deol) ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की तारीफ करते हुए मस्का लगाया है. हरलीन ने मंधाना की शतकीय पारी की फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ऐलेक्सा (Alexa), प्लीज ये गाना प्ले करो- ओ हसीना जुल्फों वाली.’
हरलीन के कमेंट पर शरमा गईं स्मृति
हरलीन देओल (Harleen Deol) ने इस कमेंट पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) शरमा गईं, उन्होंने हरलीन को रिप्लाइ करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ऐलेक्सा (Alexa), प्लीज हरलीन को म्यूट (Mute) कर दो.’ मंधाना ने मजेदार इमोजी भी बनाई है. गौरतलब है कि हरलीन मौजूदा टेस्ट मैच नहीं खेल रही हैं, लेकिन वो लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारतीय टीम रेग्यूलर प्लेयर हैं.