
Wild Life Week in India: देश भर में इस वक्त वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है. एक तरफ जहां पूरी दुनिया प्रदूषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से जूझ रही है. वहीं दुनिया भर की सरकारें इस चुनौती से लड़ने के लिए अलग-अलग कोशिशें कर रही हैं. प्रकृति के संवर्धन और संरक्षण के लिए इन दिनों दुर्ग जिला प्रशासन भी कई जुगत लगा रहा है. वन, वन्यजीवों एवं प्रकृति के संरक्षण के प्रति प्रेम एवं चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से यहां भी वन्यप्राणी सप्ताह 2021 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आज शहर में मैराथन रन आयोजित हुई.
वाइल्ड लाइफ वीक का आखिरी दिन आज
दुर्ग वन विभाग की ओर से जिले में वाइल्ड लाइफ वीक के अंतर्गत मैराथन दौड़ की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई. मैराथन शहर के सेक्टर-9 से शुरू हुई. लोगों में वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
सप्ताह भर में हुए कई आयोजन
2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक देश भर में वाइल्ड लाइफ वीक मनाया जाता है. जिले में भी सप्ताह भर में कई प्रकार के आयोजन हुए, आज हुई मैराथन में कई मुख्य अतिथि भी शामिल रहे. CCF शालिनी रैना, कलेक्टर नरेंद्र भूरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा, डीएफओ गणवीर धम्मशील, नगर निगम भिलाई कमिश्नर प्रकाश सर्वे, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, सिटी एएसपी संजय ध्रुव, ग्रामीण एएसपी अनंत साहू समेत बड़ी संख्या में लोग इस मैराथन में शामिल हुए .
देश में हर साल मनाते हैं वाइल्ड लाइफ वीक
देशभर में हर साल 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है. भारत के जीव-जंतुओं की रक्षा करने के उद्देश्य से इसे हर साल मनाया जाता है. इस सप्ताह के दौरान लोगों को वन्यजीव संरक्षण के महत्त्व को समझाने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाती है.