
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आठ के बजाए 10 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी. अगले आईपीएल सीजन से दो नई फ्रेंचाइजी टीमें से जुड़ेंगीं और आईपीएल 2022 में मैदान पर उतरेंगी. इसी बीच बॉलीवुड की दंपत्ती ने नयी फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. इस बारे में क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने भी कमेंट किया है.
2022 में जुड़ेंगी 2 नई टीम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हालिया दिनों में एक नोटिस जारी कर दो नई फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए इच्छुक पार्टियों से बोलियां मांगी है. दरअसल, अगले साल की खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन से पहले इस बारे में जानकारी लेना जरूरी है. इसी बीच बॉलीवुड से आई एक खबर ने सबको चौंका दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति एक्टर रणवीर सिंह भी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के लिए बोली लगाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वहीं, केकेआर (KKR) के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने जर्सी को लेकर बॉलीवुड के फेमस दंपत्ती को ट्रोल किया है.
रणवीर को लेकर कार्तिक ने किया ट्रोल
आउटलुक मीडिया की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी नई टीम दो टीमों के लिए बोली लगाने के लिए तैयार हैं. दोनों पति-पत्नी (रणवीर सिंह-दीपिका पदुकोण) की क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है. इस पर केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने रिऐक्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा,
‘उस टीम की जर्सी मजेदार होगी.’
दिनेश कार्तिक का यह ट्वीट कई मायने में मजेदार और रणवीर को ट्रोल करने वाला है. दरअसल, रणवीर सिंह अपने अटपटे ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते हैं और इसको लेकर काफी चर्चा में भी रहते हैं. अलग-अलग मौके पर वो मजेदार ड्रेस पहन कर पहुंचते हैं. इस वजह से उन्हें और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण को अक्सर ट्रोल होना पड़ता है बावजूद इसके रणवीर सिंह को कोई फर्क नहीं पड़ता. आईपीएल टीम खरीदने की जानकारी मिलते ही सबसे पहले दिनेश कार्तिक ने इन दोनों को ट्रोल किया है.
आईपीएल के लिए होगा मेगा ऑक्शन
बता दें कि आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें जुड़ेगीं साथ ही आईपीएल 2022 से पहले खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन भी होगा. मेगा ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका भी रहेगा. हालांकि, इसके क्या नियम होंगे, इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है.वहीं, फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी? इसको लेकर अभी फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी बीसीसीआई ने साझा नहीं किया है. हालांकि, जो खबरें सामने आ रही है इसके मुताबिक एक फ्रेंचाइजी टीम तीन भारतीय और एक विदेशी क्रिकेटर को रिटेन कर पाएगी.