
रायपुर. छत्तीसगढ़ में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. लोग ठंड से जबरदस्त परेशान हैं. इस बार ठंड भले ही दिसंबर के आखिर में शुरू हुई है, लेकिन इसने दो दिनों में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
सुरजपुर, जशपुर और कवर्धा में बर्फ जम गई है. लोग बर्फीली हवाओं से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहें है. सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 1 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश के बिलासपुर में तापमान 7.0 डिग्री है. ये सामान्य से 6.1 डिग्री कम है. पेंड्रा रोड में तापमान 5.7 डिग्री है. यह सामान्य से 5.4 डिग्री कम है. दुर्ग में तापमान 5.4 डिग्री है. ये सामान्य से 7.9 डिग्री कम है. राजनांदगांव में तापमान 8.7 डिग्री है. यह सामान्य से 4.9 डिग्री कम है. इस तरह इन सभी जिलों में शीतलहर चल रही है. कृषि विज्ञान केंद्र ने कोरिया में 3.3 डिग्री, डूमर बहार में 4.4 डिग्री, एडब्ल्यूएस दुर्ग में 5.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया.
लगातार चल रही ठंडी-शुष्क हवाएं
ANFU (कृषि विज्ञान केन्द्र) ने सबसे कम तापमान अम्बिकापुर में दर्ज किया. यहां पारा 1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसी तरह सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग में शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं लगातार आ रही हैं. इस वजह से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. चूंकि, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान काफी गिर चुका है, इसलिए आगे इसके और गिरने की संभावना कम है. बस्तर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इसके आसपास है, इसलिए वहां अभी और गिरावट होने की सम्भावना है. इस वजह से बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना बढ़ रही है.
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में इस दिन से शीतकालीन अवकाश, क्या रहेगी व्यवस्था, पढ़ें पूरी खबर
देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस वक्त दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री रह रहा है. विभाग द्वारा बताया गया है कि 18-19 दिसंबर से शुरू हुई शीतलहर के कारण बेहद तेजी के साथ तापमान गिरा है. मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. आरके जनमानी ने बताया है कि शीतलहर 22 दिसंबर को रुक जाएगी, लेकिन कल रात से इसका इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा. इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में शीत लहर की चेतावनी के साथ-साथ रविवार और सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, बच्चों व बुजुर्गों को सुबह-शाम की सैर से बचने की भी सलाह दी गई है. जबकि राजस्थान के चूरू में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग के अनुसार, दरअसल पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड का सितम देखने को मिल रहा है.