
कई लोगों को पेट पालने (Pet Lovers) का बहुत शौक होता है. वो अपने घर के सदस्य की तरह उनकी देखभाल करते हैं और उनसे इस तरह जुड़ जाते हैं जैसे कि वो भी इंसान हों. अमेरिका की रहने वाली एक महिला भी अपने पालतू जानवरों (American Woman Pet Lover) को बहुत प्यार करती है.
महिला जानवरों की देखभाल के लिए करोड़ों रुपये (Woman Spends Crore rupees on Pets) खर्च कर चुकी है! शायद आप ये जानकर दंग हो गए होंगे. चलिए आपको बताते हैं कि करोड़ों रुपये खर्च कर के महिला ने अपने जानवरों को कौन सी सुख सुविधाएं दी हैं.
22 साल की एडल्ट मॉडल कैमिला एले (Camila Elle) अमेरिका (USA) के फ्लोरिडा (Florida) में अपने पालतू जानवरों (Pet Animals) के साथ रहती हैं. उनके पास तीन बिल्लियां हैं और एक कुत्ता है जिसे वो बच्चों की तरह प्यार करती हैं और उनपर हर महीने हजारों रुपये खर्च कर देती हैं. उनकी तीन बिल्लियों के नाम यूमी (Yuumi), मिसो (Miso) और टाइगर (Tigger) है जबकि कुत्ते का नाम जेद (Zed) है. मिरर वेबसाइट से बात करते हुए कैमिला ने कहा कि उनके पेट्स उनकी जिंदगी हैं और वो दुनिया में सबसे ज्यादा उनसे ही प्यार करती हैं.
कैमिला ने कहा कि वो अपने पेट्स पर खुद से ज्यादा खर्च करती हैं. वो अपने पेट्स के लिए 37 रुपये का खाना मंगा देती हैं मगर खुद के लिए सस्ती नूडल्स ही मंगवाती हैं. उनकी दो बिल्लियों की कुल कीमत करीब 3 लाख रुपये थी जबकि उनका कुत्ता करीब 3 लाख रुपये का था. वहीं उनकी एक बिल्ली एडॉप्ट की हुई है. कैमिला ने बताया कि एडल्ट साइट्स के जरिए वो हर महीने करोड़ों रुपये कमाती हैं जिसमें से बड़ा हिस्सा वो अपने पालतू जानवरों पर खर्च कर देती हैं. उन्होंने बताया कि वो हर महीने अपने जानवरों पर करीब 74 हजार रुपये खर्च कर देती हैं. आपको बता दें कि बिल्लियों के बालों को सेट करने में हर महीने करीब 1 लाख रुपये लगता है. कैमिला ने बताया कि जानवरों के खाने पर वो हर महीने हजारों रुपये खर्च कर देती हैं और उन्हें बेहद पौष्टिक चीजें खिलाती हैं. उन्होंने जानवरों के लिए ट्रेडमिल भी खरीदा हुआ है जिससे वो एक्सरसाइज करते हैं. वो उनकी फिटनेस का भी बहुत ध्यान रखती हैं. यही नहीं, जानवरों के खेल-कूद के लिए उन्होंने लाखों रुपये के खिलौने भी मंगवाए हैं.