
World Arthritis Day 2021: अर्थराइटिस यानि गठिया की बीमारी आमतौर पर बढ़ती उम्र के साथ जोड़कर देखी जाती है लेकिन, मौजूदा समय में यह अब यह बीमारी यंगस्टर्स में भी देखी जा रही है। अर्थराइटिस में जॉइंट पेन या जोड़ों में बहुत अधिक दर्द (Joint Pain) और सूजन महसूस होती है। यह दर्द इतना तेज़ होता है कि लोगों के लिए इसे सह पाना मुश्किल हो जाता है। अर्थराइटिस की बीमारी ( Arthritis ) जॉइंट्स को प्रभावित करती है और इसमें, शरीर की हड्डियों के जोड़ वाले स्थानों पर सूजन (inflammation) और दर्द होने लगता है। इसमें. कोहनी (elbow) और घुटनों (joints) के अलावा उंगलियों और कलाइयों (wrist) में भी दर्द महसूस होता है।
ऑस्टियो अर्थराइटिस (osteoarthritis) और रूमेटाइड ऑर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis) गठिया के 2 मुख्य प्रकार हैं। अर्थराइटिस में मरीजों के शरीर में यूरिक एसिड (uric acid) का स्तर बढ़ जाता है, जिसे कम करने में दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा अर्थराइटिस के मरीज़ों में कुछ और भी लक्षण दिखायी पड़ते हैं।
अर्थराइटिस के लक्षण (Symptoms of Arthritis):
- जॉइंट पेन
- चलने-फिरने में परेशानी
- जोड़ों में अकड़न
- बहुत अधिक थकान
- जॉइंट इंफ्लेमेशन
- बुखार