
UCIL Apprentice Recruitment 2021: 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद ITI में दाखिला लेने वाले बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Uranium Corporation of India Limited) ने अप्रेंटिस के पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस बाबत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2021
रिक्ति विवरण:
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 242 रिक्तियों को झारखंड क्षेत्र की सभी इकाइयों में भरा जाना है. इनमें जादूगुडा यूनिट के 108 पद, नरवापहार यूनिट के 54 पद और तुराम्दि इकाई के लिए 80 पद निर्धारित हैं.
आयु सीमा:
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूसीआईएल की इस भर्ती में 18 से 25 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता मानदंड:
ऐसे करें आवेदन
बता दें कि यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा.