
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक द्वारका नार्थ (Dwarka North) इलाके में नमस्ते न करने पर कुछ युवकों ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय की पिटाई कर उसके दांत तोड़ दिए. इस दौरान पीड़ित युवक द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, ये मामला द्वारका जिले के नार्थ इलाके का विवेक विहार थाना इलाके के मंगोलपुरी इलाके का है. पुलिस अधिकारी के अनुसार मंगोलपुरी में नमस्ते नहीं करने से गुस्साए बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई की और मुंह पर मुक्का मारकर उसका एक दांत तोड़ दिया. इस दौरान पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मंगोलपुरी ई-ब्लॉक निवासी विकास ने बताया कि बीते गुरुवार की रात आइसक्रीम लेकर घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में लकी मिला, जोकि अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. ऐसे में लकी ने उसे रोका और कहा कि बिना नमस्ते किए जा रहा है. विकास ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्साए लकी ने दोस्तों के साथ मिलकर लात-घूसों से पिटाई कर दी. वहीं, लकी ने मुंह पर मुक्का मारकर उसका दांत तोड़ दिया.
कॉस्टेबल को धक्का मारकर आरोपी चोर फरार
गौरतलब है कि ऐसा ही एक अन्य मामले में प्रीत विहार इलाके में दिल्ली पुलिस के कॉस्टेबल को धक्का मारकर एक बदमाश फरार हो गया. जहां विवेक विहार थाना पुलिस ने बदमाश को चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया था और उसके साथी को पकड़ने के लिए साथ लेकर आई थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने प्रीत विहार थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस अधिकारी ने इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
चोरी के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी के अनुसार, विवेक विहार थाना पुलिस ने बदमाश हरिओम को चोरी के दो मामलों में गिरफ्तार किया था. इसके साथ उसे स्थानीय कोर्ट से रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ में पता चला कि इस घटना में उसके साथ सोहन भी शामिल था जो चित्रा विहार स्थित झुग्गी में रहता है. ऐसे में बीते गुरुवार को सब-इंस्पेक्टर अर्जुन, कॉस्टेबल प्रवीण और कॉस्टेबल रघुराज बदमाश को लेकर चित्रा विहार पहुंचे.
बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस को पता चला कि सोहन झुग्गी की छत पर है. इस दौरान पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सोहन को पकड़ने की कोशिश कर ही रही थी कि हरिओम कॉस्टेबल प्रवीण को धक्का देकर फरार हो गया। ऐसे में पुलिस इस मामले की भी जांच- पड़ताल जारी है